मोबाइल निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नोकिया अगले दो साल में चेन्नई स्थित नोकिया सेज में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या दोगुनी कर 30 हजार तक पहुंचाने की योजना बना रही है।
नोकिया साल 2008 में चेन्नई स्थित इस संयंत्र के विस्तार के लिए 30 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना भी बना रही है। अगले साल विस्तार के लिए कंपनी इस निवेश राशि को और भी बढ़ाएगी। हालांकि साल 2009 में किये जाने वाले निवेश की राशि अभी तय की जानी बाकी है।
बढ़ाई अपनी उत्पादन क्षमता
नोकिया इंडिया ने पिछले दो साल में भारत में अपने उत्पादन को बढ़ाकर प्रति महीना 80 लाख मोबाइल सेट कर लिया है। इस साल जनवरी और मार्च के बीच कंपनी ने लगभग 2.5 करोड़ मोबाइल सेट निर्मित किये थे। इस संयंत्र से व्यवसायिक उत्पादन साल 2006 में सिर्फ 550 कर्मचारियों से शुरू हुआ था।
किया था सरकार से वादा
नोकिया इंडिया के निदेशक (ऑपरेशंस) सचिन सक्सेना ने कहा, ‘जब हमने चेन्नई में संयंत्र लगाने की योजना बनाई थी, तब हमने सरकार से 600 करोड़ रुपये निवेश करने और लगभग 1500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था।
अभी तक इस संयंत्र में लगभग 840 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। इस वक्त संयंत्र के कर्मचारियों की संख्या 8000 है। इसमें से लगभगी 1000 अस्थायी कर्मचारी हैं। नोकिया सेज में काम करने वाले कर्मचारियों में से 70 फीसदी महिलाएं हैं।’
नोकिया सेज में स्थित सालकॉम्प, एस्पोकॉम्प, फॉक्सकोन, पर्लोस, जाबिल, लायर्ड और विन्टेक जैसे वेंडर ही लगभग 7 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं। ये सभी वेंडर कंपनी को चार्जर्स, सर्किट बोर्ड, कीपैड्स, एंटीना और लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले पैनल जैसे मैकेनिकल पार्ट्स की आपूर्ति करते हैं।
सक्सेना ने बताया कि नए कर्मचारियों में से ज्यादातर कर्मचारियों की नियुक्ति इन्हीं वेंडर्स द्वारा की जाएगी। इनमें से कुछ वेंडर्स नोकिया के अलावा बाकी कंपनियों को भी पुर्जों की आपूर्ति करते हैं। सक्सेना ने कहा, ‘हमें पता है कि उनमे से कुद हमारे प्रतिद्विंद्वियों को भी पुर्जों की आपूर्ति करते हैं।’
50 फीसदी उत्पादन का निर्यात
कंपनी के हालिया उत्पादन में से लगभग 50 फीसदी पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बाकी एशियाई बाजार में निर्यात किया जाता है। इस संयंत्र में कंपनी के लगभग 12 मॉडलों का निर्माण किया जाता है। हालांकि यह आंकड़ा बाजार की मांग पर निर्भर करता है। चेन्नई सेज को मिलाकर नोकिया के दुनिया भर में 9 संयंत्र हैं। इसमें से तीन संयंत्र एशिया में हैं जिसमें से भी दो चीन में हैं।