नेटवर्क सॉल्युशन कंपनी डी-लिंक लिमिटेड ने अपने आईपी वीडियोफोन जीवीसी-3000, जो पूरी तरह से भारत में बनाया गया है, को लॉन्च करने की घोषणा की।
जीवीसी-3000 एक ऐसा वीडियोफोन है, जिसमें सभी विशेषताओं के साथ एलसीडी स्क्रीन भी है। इस वीडियोफोन के लिए किसी अन्य उपकरण जैसे कंप्यूटर, टेलीविजन या हाई बैंड विड्थ की जरूरत भी नहीं पड़ती।
आईपी वीडियोफोन की घोषणा के मौके पर डी-लिंक (इंडिया) के प्रबंध निदेशक जंगू दलाल का कहना है, ‘जीवीसी-3000 वीडियोफोन 15 इंजीनियरों की दो टीमों की लगभग पिछले दो वर्षों की मेहनत का नतीजा है। यह सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि देश और कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के चलते होम ऑफिसों के लिए भी अहम है।’
दलाल का कहना है कि इस फोन की कीमत 23 हजार से 25 हजार रुपये के बीच में हो सकती है, जबकि विदेशों में इस तरफ के फोन की कीमत कुछ 75 हजार से 1 लाख रुपये तक है। कंपनी इस वीडियोफोन को मल्टी-चैनल वितरण नेटवर्क से बाजार तक पहुंचाएगी।
जीएएलवी-540 आईपी फोन विकसित करने के लिए काम कर रहीं थीं। कंपनी का मकसद दिसंबर 2009 तक लगभग 10 हजार वीडियोफोन बेचने का है। उनका कहना है, ‘हर रोज पर्यटन में होने वाले खर्च के बढ़ने के साथ कंपनी के मुखिया अपने कर्मचारियों के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए सस्ते उपकरणों की तलाश में हैं और हमारो उत्पाद इस मामले में उनकी मदद कर सकते हैं।’
इसी के साथ कंपनी थोड़े महंगे आईपी फोन जीएलवी-540 को भी लॉन्च करेगी, जिसमें कई हाई एंड फीचर्स जैसे बेहतरीन आवाज गुणवत्ता के लिए आधुनिक वाइड-बैंड है। यह उत्पाद पूरी तरह से कंपनी के गोवा संयंत्र में ही बनाए गए हैं। डी-लिंक की 2007-08 में कुल बिक्री 300 करोड़ रुपये की थी, कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 20 प्रतिशत वृध्दि की उम्मीद है।