मित्सुबिशी मोटर्स ने अपनी गाड़ी मोंटेरो (स्पोटर्स यूटीलिटी व्हीकल )का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मॉडल बाजार में पेश किया है।
2007 में मोंटेरो ने सबसे कठिन मानी जाने वाली क्रॉस कंट्री रेस डाकर रैली 12वीं बार जीती थी। हिंदुस्तान मोटर्स के उपाध्यक्ष वाईवीएस विजय कुमार ने कहा कि मांटेरो एसयूवी अगस्त 2007 में भारत में पेश की गई थी और इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसे देखते हुए कंपनी प्रीमियम एसयूवी के बाजार में अपनी मौजूदगी और पुख्ता करने के इरादे से बाजार में ऑटोमेटिक मॉडल उतार रही है।
इस मॉडल को दुनिया भर में हाथों हाथ लिया गया है और यही वजह हमें भारत खींच लाई है।मित्सुबिशी के इस नए मॉडल में इंटेलिजेंट ऐंड इनोवेटिव व्हीकल इलेक्ट्रानिक कंट्रोल सिस्टम लगा है जो चालक के गाड़ी चलाने के तरीके को समझने के लिए अत्याधुनिक कंप्यूटर प्रणाली का इस्तेमाल करता है और उसी के हिसाब से गेयर बदलने की रणनीति अपनाता है।
ऑटोमेटिक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 35.64 लाख रुपये रखी गई है जबकि इसके मैनुअल मॉडल का दाम 34.11 लाख रुपये है।नई मोंटेरो ऑटोमेटिक में 3.2 लीटर कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन (सीआरडीआई), टर्बो चार्ज इंटरकूल्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।