आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) के आने बाद से ही इसका इस्तेमाल दुनियाभर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। कई बड़ी टेक कंपनियां अपने बिजनेस में तेजी लाने के लिए AI का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन AI के आने से लोगों के मन में चिता भी है कि कहीं इसके कारण उनकी नौकरी न चली जाए। हालांकि, कई कंपनियों ने अपना रुख साफ किया है कि AI कितनी ही तरक्की कर ले पर इंसान के दिमाग को टक्कर नहीं दे पाएगा। इस बीच, सोशल मीडिया कंपनियां भी अपने प्लेटफॉर्म के लिए एआई के ऊपर काम कर रही हैं। हाल ही में META की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर भी AI ने दस्तक दे दी है।
जी हां, अब WhatsApp के यूजर्स भी AI का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Meta ने शुरू की टेस्टिंग
WhatsApp पर AI शुरू करने के लिए मेटा इसपर काम कर रहा है। यूजर्स AI की मदद से WhatsApp पर भी अपने सवालों का जबाव पा सकेंगे। कंपनी ने एड चैट आईकन के ऊपर AI के ऑप्शन को जोड़ा है। वर्तमान में, Meta AI केवल US में ही उपलब्ध है, क्योंकि ये अभी टेस्टिंग पीरियड में ही है। कंपनी कब इसे दुनियाभर में मौजूद WhatsApp यूजर्स के लिए जारी करेगी, इस पर अपडेट आना अभी बाकी है।
जानें कैसे कर सकेंगे WhatsApp पर AI का इस्तेमाल
सबसे पहले आपको AI के आइकन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके WhatsApp पर ‘Ask Meta AI anything’ शो होगा। इस विंडो में आपको तीन ऑप्शन भी दिखेंगे- Get answer to any queries,Express Yourself, Personal Messages Stay Private।
इसके बाद आप AI से अपना सवाल पूछ सकते हैं। ये ऑप्शन आपको ‘Get answer to any queries’ में मिलेगा।
इसके अलावा ‘Express Yourself’ के जरिए आप नई और यूनीक तस्वीरों को जेनरेट कर सकते हो और अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ शेयर भी कर सकते हो। वहीं, Personal Messages Stay Private से आप अपने मैसेज के लिए AI का इस्तेमाल क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए कर सकते हो। बता दें कि Meta आपकी पर्सनल चैट कभी नहीं पढ़ेगा, ये हमेशा end-to-end encrypted रहेगी।
यूजर्स इन स्टेप्स से आगे बढ़ने से पहले सभी Terms & Conditions को जरूर पढ़ लें। Continue पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से ‘Ask Meta AI anything’ का ऑप्शन दिखेगा। यहां आपको मल्टीपल ऑप्शंस दिखाई देंगे, जिसमें उदाहरण के तौर पर लिखा होगा Draft a fashion podcast, Let’s play 90’s trivia, Renewable Energy, Music streaming recs
बता दें कि पिछले साल सितंबर में कंपनी ने WhatsApp, Messenger और Instagra के लिए कन्वर्सेशनल असिस्टेंट के तौर पर मेटा एआई को बीटा में लॉन्च किया था। भविष्य में मेटा की योजना 28 अन्य एआई असिस्टेंट शुरू करने की है।