तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) अगले तीन साल में वेनेजुएला के साथ बार्टर सिस्टम के तहत एक करार किया है।
ओएनजीसी सैन क्रिसोबल में तेल के भंडार की खोज और फिर तेल उत्पादन पर अगले तीन साल में लगभग 1800 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना भी बना रही है।तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव एम एस श्रीनिवासन ने बताया कि इस समझौते की बची हुई औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए कंपनी के अधिकारियों और सरकारी अफसरों की टीम वेनेजुएला के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि इस ऑयल फील्ड में 20 करोड़ टन कच्चे तेल और गैस के रिजर्व हैं।
पिछले महीने ही भारत सरकार ने कहा था कि ओएनजीसी और पेट्रोलियोस डी वेनेजुएला मिलकर ओरिनोको ऑयल बेल्ट में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। बाकी के 60 फीसदी शेयर पेट्रोलियास की सहायक कंपनियों के पास ही रहेंगे। ओएनजीसी इस बेल्ट में शेयर अपनी सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश के जरिये ही खरीदेगी। ओएनजीसी विदेश दुनिया भर के 15 देशों में पहले से ही 29 तेल और गैस परियोजनाओं पर काम कर रही है।
पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने बताया कि वेनेजुएला के बाद केंद्र सरकार के अधिकारी पाकिस्तान और ईरान में भी बैठकों में हिस्सा लेंगे। इन बैठकों में 280 अरब रुपये की लागत से बिछने वाली भारत-पाकिस्तान-ईरान गैस पाइपलाइन परियोजना से जुड़ी समस्याओं के संभावित समाधान पर बातचीत होगी।