वैक्सीन एवं दवा निर्माता कंपनी पैनेशिया बायोटेक लिमिटेड ने गुड़गांव में 220 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल स्थापित करने जा रही है।
कंपनी ने हेल्थकेयर डिलीवरी के लिए उमकल गु्रप के डॉ. उमेश गुप्ता के साथ सहयोग स्थापित किया है। इस अस्पताल के निर्माण कार्य में लगने वाले कोष की व्यवस्था ऋण और इक्विटी दोनों के जरिये की जाएगी।
पैनेशिया बायोटेक के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने कहा, ‘निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रवेश करना हमारी उस दीर्घावधि रणनीति का आंतरिक हिस्सा है जो हमें एक अग्रणी स्वास्थ्य प्रबंधन कंपनी बनने के हमारे विजन के नजदीक लाएगी। कॉर्पोरेट हॉस्पिटल के लिए संभावित बाजार में संपन्न तबका शामिल होगा और यह बाजार तकरीबन 25-30 फीसदी की दर से बढ़ेगा।
नया मेडिकल इंस्टीटयूट सभी वर्ग के लोगों के लिए किफायती होगा। हम मेडिकल टूरिज्म यानी चिकित्सा पर्यटन पर भी ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं। इसके तहत हम खासकर विकासशील देशों से चिकित्सा या उपचार के लिए आने वाले यात्रियों पर ध्यान देंगे।’ इस उद्योग के जानकारों के मुताबिक भारत में स्वास्थ्य बाजार तकरीबन 80,000 करोड़ रुपये का है और भविष्य में चिकित्सा पर्यटन बाजार में बढ़ रही संभावनाओं को देखते हुए इसमें उछाल आ सकता है।