इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली नामी कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए रिटेल के मोर्चे पर ज्यादा ध्यान देने का फैसला किया है।
इसके तहत कंपनी अगले दो साल में अपने रिटेल स्टोरों की संख्या बढ़ाएगी और बड़ी रिटेल शृंखलाओं के साथ हाथ भी मिलाएगी। पैनासोनिक सेल्स ऐंड सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन हिदेनोरी असो ने कंपनी का नया प्लाज्मा टीवी पेश करते हुए बताया कि चालू वित्त वर्र्ष के दौरान उनके रिटेल स्टोरों की संख्या बढ़ाकर 170 कर दी जाएगी।