सार्वजनिक क्षेत्र के Punjab & Sind Bank (P&SB) को चालू वित्त वर्ष में करीब 1,100 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद है। डूबे कर्ज के समाधान की वजह से बैंक अच्छा लाभ कमाने की उम्मीद कर रहा है।
P&SB के प्रबंध निदेशक (MD) स्वरूप कुमार साहा ने कहा कि बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2,000 करोड़ रुपये के डूबे कर्ज (NPA) के समाधान का लक्ष्य दिया था। उन्होंने कहा कि इसमें से 700 करोड़ रुपये की वसूली पहले ही हो चुकी है।
साहा ने कहा कि कुछ बड़े मसलन Sintex Industries और Meenakshi Energy के समाधान आगामी तिमाही में हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा IL&FS समूह के कुछ खातों का भी चालू वित्त वर्ष में समाधान होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि वसूली बेहतर होने की वजह से हम 2022-23 में 1,100 से 1,200 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद कर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंक ने 483 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। एक साल पहले समान अवधि में यह 392 करोड़ रुपये रहा था। बैंक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन यह इससे उबरने में कामयाब रहा। बीते वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक ने 1,039 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, जो इसके 114 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा है।