पीवीआर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कपंनी पीवीआर पिक्चर्स ने आईसीआईसीआई वेंचर्स फंड्स मैनेजमेंट कंपनी और जेपी मॉर्गन ग्लोबल स्पेशल अपॉरच्युनिटी ग्रूप के साथ मिलकर दोनों से निजी इक्विटी निवेश के जरिये (60 करोड़ रुपये प्रत्येक) 120 करोड़ रुपये प्राप्त करने की घोषणा की है।
पीवीआर के प्रबंध निदेशक अजय बिजली का कहना है, ‘हमें विश्वास है कि जेपी मॉर्गन और आईसीआईसीआई वेंचर्स के साथ इक्विटी साझेदारी से हमें पीवीआर पिक्चर्स को भारतीय बाजार में फिल्म निर्माण और वितरण में प्रमुख कंपनियों में शुमार करने के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी।’
पीवीआर पिक्चर्स फिल्म निर्माण और वितरण से जुड़ी हुई कंपनी है। पिछले तीन से चार वर्षों में कंपनी 100 से अधिक बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में वितरित कर चुकी है। पीवीआर सिनेमा जो कि सबसे बड़ी थिएटर शृंखला है सबसे पहले मोशन फिल्मों के कारोबार में आमिर खान निर्मित और अभिनीत फिल्म ‘तारे जमीन पर’ से पिछले साल दिसंबर में उतरी थी।
पीवीआर की दूसरी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ है। अपने फिल्म निर्माण के कारोबार को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने फिल्म निर्माता राज कुमार संतोषी के साथ दो फिल्मों के लिए बतौर सह निर्माता का करार किया है।
इस साल ‘जाने तू….’ के अलावा पीवीआर की राम गोपाल वर्मा के साथ ‘कॉन्ट्रेक्ट’ और दो अन्य फिल्में बतौर सह-निर्माता आएंगी। कंपनी की योजना अगले साल 8 से 10 फिल्में रिलीज करने का है।