सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मामले पर सोमवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस बारे में कोई फैसला करने से पहले आरबीआई सहारा को अपना पक्ष रखने का एक मौका और दे।
इसके लिए कोर्ट ने गुरुवार का दिन तय किया है, जब सहारा इंडिया आरबीआई के सामने उपस्थित होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश और आरबीआई की ओर से जारी ताजा रकम नहीं जमा करने की पाबंदी पर फिलहाल रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि आरबीआई के आदेश के खिलाफ सहारा की ओर से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थगन अपील दायर की गई थी, जिसमें कोर्ट ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया था। उसके बाद आरबीआई इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गई।
लखनऊ में राहत
सुप्रीम कोर्ट से सकारात्मक संकेत मिलने से सहारा ग्रुप के मुख्यालय शहर लखनऊ में सहारा इंडिया फाइनैंशियल कॉरपोरेशन लिमिटेड का कारोबार सामान्य ढंग से चला। सिटी एरिया ब्रांच के मैनेजर ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया कि हमारे पास अब भी नए डिपॉजिट एकाउंट खोलने के आवेदन आ रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि ग्राहकों में भय का माहौल नहीं है।