अनिल अंबानी समूह की रिलायंस टेक्नोलॉजी वेंचर्स लिमिटेड (आरटीवीएल) ने सिएटल की पेलागो इंक में निवेश किया है। लेकिन उसने निवेश राशि का खुलासा नहीं किया है।
पेलागो, ग्राहकों और विज्ञापनकर्ताओं को स्थानीय और सामाजिक नेटवर्किंग के जायके वाली खोज का अनूठा सम्मिश्रण पेश करता है। आरटीवीएल के मुख्य कार्याधिकारी हर्षल शाह ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘पेलागो ग्राहकों को दर, विश्लेषण स्थल और घटनाओं की तलाश करने में मदद करेगा साथ ही कंपनी विज्ञापनकर्ताओं को अपने विज्ञापन मंच के जरिए निवेश पर बेहतर रिटर्न प्राप्त करने में मदद करती है।’
पेलागो व्हर्ल के ब्रांड नाम से एक नई ब्रेक थ्रू मोबाईल और वेब आधारित सेवा प्रदान करता है। व्हर्ल के बिल्ट-इन मैपिंग ऐप्लिकेशन के जरिए यह दर्ज होता है कि कोई व्यक्ति कहां गया और उसने किस समारोह में भाग लिया।
बयान में कहा गया कि व्हर्ल के उपभोक्ता और उनके मित्र उन स्थानों और समारोहों की समीक्षा कर सकते हैं या फिर टिप्पणी कर सकते हैं और रेटिंग दे सकती हैं। अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर व्हर्ल सेवा उपलब्ध है जिसमें लाखों मजेदार कारोबार और समारोहों को डेटाबेस है।
पेलागो के मुख्य कार्याधिकारी जेफ होल्डेन ने कहा, ‘व्हर्ल अपने दोस्तों के जरिए दुनिया देखने और दूसरों को आप पर भरोसा करने का मौका देता है। इस तरह यह लोगों के सामाजिक नेटवर्क मूल्यवान बनाता है।’