भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने देश के दक्षिणी इलाकों में नए उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने के लिए दूरसंचार सॉल्युशन मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनी नॉर्टल को लगभग 400 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।
बीएसएनएल नेटवर्क के विस्तार को लेकर नॉर्टल पहले ही इस दूरसंचार सेवा प्रदाता से हाथ मिला चुका है और इसके 2008 के अंत तक पूरा हो जाने की संभावना है।
भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता बीएसएनएल लगभग दो करोड़ सेल्युलर उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच बना चुकी है। बीएसएनएल पूरे देश में मोबाइल टेलीफोन सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी नेटवर्क पहुंच और क्षमता में तेज वृद्धि कर रही है।
बीएसएनएल के विस्तार एवं समर्थन में नॉर्टल के पिछले ट्रेक रिकॉर्ड को ध्यान में रख कर कंपनी ने जीएसएम नेटवर्क विस्तार के लिए इसे चुना है। नॉर्टल की मदद से बीएसएनएल अपने मौजूदा नेटवर्क को बढ़ा कर नए उपभोक्ताओं तक अपनी मोबाइल सेवाओं की पहुंच बना सकती है।
नॉर्टल इंडिया के प्रबंध निदेशक हितेश लोखंडवाला ने कहा, ‘2004 से ही नॉर्टल भारत के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में लगभग 70 लाख ग्राहकों के लिए मोबाइल सेवा के क्षेत्र में बीएसएनएल के साथ काम करती रही है।’