हैदराबाद की बुनियादी ढांचा विकास कंपनी मधुकॉन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने सिम्हपुरी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 989.5 करोड़ रुपये का इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट ऐंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) ठेका हासिल किया है।
कंपनी ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में 135 मेगावाट क्षमता वाले दो ताप विद्युत स्टेशनों के निर्माण के लिए यह ठेका हासिल किया है। मधुकॉन के मुताबिक उसका मौजूदा ऑर्डर बुक 4700 करोड़ रुपये का हो गया है जिसमें पूरे देश में 19 सिंचाई, हाईवे, रेलवे और विद्युत परियोजनाएं शामिल हैं।
कंपनी ने चार क्षेत्रों में 10,000 करोड़ रुपये के ईपीसी कार्यों के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा मधुकॉन के एनर्जी डिवीजन ने 1000 मेगावाट क्षमता वाले विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए झारखंड सरकार के साथ भी एक समझौता किया है। इस विद्युत संयंत्र पर 4800 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
कंपनी अरुणाचल प्रदेश के इताबू और इलांगो में 165 मेगावाट और 150 मेगावाट क्षमता वाली दो पनबिजली परियोजनाओं पर भी काम कर रही है। 6.2 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट के अनुमानित निवेश के साथ कंपनी इताबू परियोजना पर 1320 करोड़ रुपये और इलांगो विद्युत संयंत्र पर 930 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।