एफएमसीजी क्षेत्र के दिग्गज रुचि समूह की नई कंपनी रियल एस्टेट कंपनी रुचि रियलिटी होल्डिंग लिमिटेड इस साल देशभर में 800 करोड़ रुपये की रिहायशी और व्यावसायिक परियोजनाओं पर विचार कर रही है।
रुचि रियलिटी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनीष शाहरा ने कहा, ‘अगले तीन वर्षों में कंपनी ने 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम करने की योजना बनाई है, जिसमें हॉस्पिटैलिटी वर्ग भी शामिल है।’ मनीष का कहना है कि कंपनी होटल बनाने के लिए रैडिसन और इन्टरकॉन्टिनेंटल होटल से बात कर रही है।
150 करोड़ रुपये प्रति होटल निवेश राशि के साथ हर होटल में 200 कमरे होंगे और होटलों को बनाने के लिए कंपनी मझोले शहरों जैसे कि भुवनेश्वर, जमशेदपुर और इंदौर पर नजरें लगाए बैठी है।
फिलहाल कंपनी की चार परियोजनाएं शुरू हैं, जिनमें भोपाल और इंदौर में एकीकृत टाउनशिप की कोलकाता में ई एम बाईपास पर लक्जरी रिहायशी परिसर, कोलकाता के बंटाला में आईटी पार्क शामिल हैं। कंपनी ने मॉरीशस की निजी इक्विटी फर्म सन अपोलो के साथ गठजोड़ किया है, जो उसकी रिहायशी परियोजनाओं में लगभग 240 करोड़ रुपये निवेश करेगी।