देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) एक विदेशी बीमा कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम के तहत 400 करोड़ रुपये की मोटी प्रीमियम राशि कमाने की योजना बना रहा है।
इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलियन ग्रुप (आईएजी) के साथ शुरू किए जाने वाले इस साझा उपक्रम में एसबीआई 74 फीसदी का हिस्सेदार होगा जबकि आईएजी की हिस्सेदारी 26 फीसदी रहेगी।
एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगले महीने के अंत में दोनों के बीच इस मसले पर समझौता होने के आसार हैं। देश भर में 14000 शाखाओं और मजबूत ब्रॉण्ड वैल्यू के चलते एसबीआई को प्रीमियम के रूप में इतनी बड़ी राशि मिलने की आशा है।
आईएजी एक गैर-जीवन बीमा कंपनी है जो ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, मलेशिया, चीन, सिंगापुर और ब्रिटेन में कई ब्रॉण्ड के तहत कारोबार चला रही है। कंपनी का मौजूदा कारोबार करीब 7.5 अरब ऑस्टे्रलियाई डॉलर है।
जहां तक एसबीआई का सवाल है तो बैंक की नजर साधारण बीमा क्षेत्र में मुख्य रूप से छोटे और मझोले उद्योग, रिटेल व मिड कॉरपोरेट सेगमेंट पर टिकी हैं।