गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी फाइवस्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर सोमवार को कारोबार के पहले दिन अपने इश्यू प्राइस 474 रुपये के मुकाबले तीन फीसदी बढ़कर बंद हुए।
कंपनी के शेयर BSE पर पांच फीसदी गिरकर 449.95 रुपये पर लिस्टोड हुए। बाद में शेयरों में उछाल आया और ये 13.90 फीसदी बढ़कर 539.90 रुपये तक चढ़ गए।
कारोबार के अंत में शेयर 3.27 प्रतिशत बढ़त के साथ 489.50 रुपये पर बंद हुए।
Five Star Business Finance के शेयर NSE पर एक प्रतिशत घटकर 468.80 रुपये के भाव पर लिस्टेड हुए।
कारोबार के अंत में शेयर 3.36 फीसदी बढ़कर 489.95 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के आईपीओ को 70 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला था।