स्पाइस मोबाइल्स के प्रमोटर भूपेन्द्र कुमार मोदी स्पाइस में अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी मोबाइल निर्माता सोनी एरिक्सन को बेचने पर विचार कर रहे हैं।
मोदी के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक ऐसा कर मोदी और सोनी इस जापानी दिग्गज के साथ दूसरे कारोबार में भी साझेदारी करने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों ने बताया, ‘मोदी समूह हर स्तर पर सोनी के साथ अपना कारोबार विलय करने की योजना बना रहा है।
दोनों के बीच यह साझेदारी टेलीविजन कारोबार से शुरू हुई थी और अब मोबाइल फोन कारोबार तक हो गई है। सोनी एरिक्सन स्पाइस मोबाइल्स में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। सोनी मोदी से 24 फीसदी और बाजार से स्पाइस के बाकी शेयर खरीद लेगा।’ स्पाइस में हिस्सेदारी बेचने के लिए मोदी ने सोनी के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आने वाले तीन महीनों में इस बारे में फैसला कर लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक मोदी ने प्रत्येक शेयर की कीमत 80-100 रुपये के बीच रखी है। इस साझेदारी से मोदी का मोबाइल कारोबार दुनिया भर में फैल जाएगा। भारत में हॉट स्पॉट नाम से स्पाइस मोबाइल्स के लगभग 600 रिटेल स्टोर हैं। इस करार के बाद मोदी की योजना भारत के साथ ही इजरायल और इंडोनेशिया के बीच लगभग 5,000 रिटेल स्टोर खोलने की है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए कंपनी प्रतिस्टोर लगभग 1 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इसके साथ ही मोदी की वैल्यू एडिड सर्विसेज इकाई सेलिब्रम टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ लाने के लिए सेबी में आवेदन भी कर दिया है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 200-300 करोड़ रुपये जुटाने की है। फिलहाल मोदी सोनी टीवी इंडिया में लगभग 32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। मोदी यह शेयर उटलस इक्विफिन और ग्रांडवे ग्लोबल होल्डिंग्स के साथ ही फंड कंपनियों के 7 फीसदी शेयर भी खरीदेंगे।
…मोदी और सोनी का मेल
सोनी मोदी से 24 फीसद और बाजार से स्पाइस के बाकी शेयर खरीद लेगी।
दोनों कंपनियां आगे जाकर दूसरे कारोबारों में भी हाथ मिलाकर बढ़ा सकती हैं कदम