राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम और भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) में ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ (Startup Mahakumbh) कल यानी सोमवार से आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 18 मार्च से लेकर 20 मार्च तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में 1,000 से अधिक स्टार्टअप, 1,000 से अधिक निवेशक, 5,000 भावी उद्यमी (Entrepreneur) और 40,000 व्यावसायिक आगंतुक (business visitors) भाग लेने।
इस ईवेंट में 34 से अधिक डीप-टेक स्टार्टअप नैसकॉम पवेलियन में अपने इनोवेशन का प्रदर्शन करेंगे, जो गहन तकनीकी इनोवेशन के बारे में व्यावहारिक चर्चाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो भारत को बदल रहे हैं और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग क्षमताओं को आकार दे रहे हैं।
यह कार्यक्रम स्टार्टअप इकोसिस्टम के भीतर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के लिए शीर्ष महिला नेताओं की भी मेजबानी करेगा।
नैसकॉम के अध्यक्ष देबजानी घोष (Nasscom President Debjani Ghosh) के अनुसार, “‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में, हम सिर्फ स्टार्टअप का प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम कर रहे हैं जहां महिलाएं लचीलेपन और रचनात्मकता के साथ नेतृत्व करती हैं और उद्योगों के विकास में योगदान देती हैं।”
‘स्टार्टअप महाकुंभ’ ने लॉन्च की ऐप
‘स्टार्टअप महाकुंभ’ ने Google (NASDAQ:GOOGL) प्ले स्टोर पर अपना आधिकारिक ऐप भी लॉन्च किया है जो सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए वन-स्टॉप गाइड के रूप में काम करेगा।
यह आयोजन AI और सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस (SaaS), डी2सी/उपभोक्ता ब्रांड, एग्रीटेक, फिनटेक, डीपटेक, बायोटेक और फार्मा, इनक्यूबेटर, क्लाइमेट टेक, ई-स्पोर्ट्स और बी2बी मैन्युफैक्चरिंग सहित क्षेत्रों में व्यावहारिक चर्चा की सुविधा प्रदान करेगा।