मुंबई की स्टरलाइट एनर्जी लिमिटेड को पंजाब राज्य बिजली बोर्ड से तलवंडी साबो थर्मल पावर प्रोजेक्ट को हासिल करने में कामयाबी मिली है।
इस प्रोजेक्ट की अनुमानित कीमत 9,000 करोड़ रुपये है। पहले चरण में कंपनी को 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन करना होगा जिसके पूरा होने के लिए दिसंबर 2011 की समयसीमा निर्धारित की गई है।
बोर्ड ने कंपनी को इस प्रोजेक्ट से संबंधित आशय पत्र भी सौंप दिया है। इसके अलावा बोर्ड द्वारा कंपनी को जमीन सौंपने संबंधी अन्य औपचारिकताओं को अगले 2 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। णइस प्रोजेक्ट को मानसा जिले के बंगवाला गांव में लगाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए पावर फाइनैंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) नई दिल्ली, सलाहकार की भूमिका निभाएगा।
बोर्ड के एक सूत्र ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि स्टरलाइट एनर्जी ने दूसरों से कम दर पर बिजली देने की बात की इसलिए ही कंपनी को यह प्रोजेक्ट दिया गया है। बोर्ड अगले तीस दिनों के भीतर कंपनी से बिजली खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। इस प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए रिलायंस पावर, देवोना पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और लान्को इन्फ्राटेक कंसोर्टियम जैसी कंपनियां भी दौड़ में शामिल थीं।