पवन ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने पवन ऊर्जा उपकरण बनाने वाली जमर्न कंपनी आरई पावर सिस्टम्स एजी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए फंड जुटाने की योजना बना रही है।
सुजलॉन एनर्जी आरई पावर में 53 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। अभी आरई पावर के शेयर पवन ऊर्जा क्षेत्र की फ्रांसीसी दिग्गज कंपनी अरेवा और पुर्तगाल की रियल एस्टेट कंपनी मार्टीफर के पास है। सुजलॉन एनर्जी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक तुलसी तांती ने कहा, ‘हमने यूरो में लोन प्राप्ति के लिए आवेदन कर दिया है। क्योंकि अधिग्रहण के लिए पूंजी की जरूरत यूरो में होगी।’
हालांकि कंपनी किस दाम पर शेयर खरीद रही है यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन तांती ने यह सौदा 150 यूरो प्रतिशेयर के हिसाब से होने के संकेत दिए हैं। सुजलॉन ने इसी दाम पर मई 2007 में 34 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। विश्लेषकों के मुताबिक सुजलॉन को अरेवा के 29.9 फीसदी और मार्टिफर के 12 फीसदी शेयर खरीदने के लिए लगभग 4700 करोड़ रुपये खर्चने पड़ेंगे।
सुजलॉन ने मई 2007 में अरेवा को पछाड़कर आरई पावर सिस्टम्स लगभग 7,314 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इस खरीद का ढांचा इस तरह तैयार किया गया था कि सुजलॉन दो साल के भीतर ही 1,766 करोड़ रुपये में मार्टिफर की हिस्सेदारी भी खरीद सके। खरीद के समय सुजलॉन एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किये थे जिसके मुताबिक सुजलॉन को अरेवा के वोटिंग अधिकार मिल जाये और एक साल बाद अरेवा अपने शेयर सुजलॉन को पहले दामों पर ही बेच सके।
यूरोप में सुजलॉन के बिजली वितरण और ट्रांसमिशन के लिए अरेवा ही कंपनी की पहली पसंद है। खरीद में लगने वाले संभावित समय के बारे में तांती ने कहा, ‘शेयर खरीदने के लिए अभी हमारे पास पूरे एक साल का वक्त है।’ उन्होंने यह भी संकेत दिये कि कंपनी जल्द ही आरई पावर में अपनी इक्विटी का कुछ हिस्सा सुजलॉन के शेयरधारकों को बेच सकते हैं।