सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग क्षेत्र की वैश्विक कंपनी सिंटेल इंक को चालू कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में 29 फीसद अधिक राजस्व मिला है।
पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 345.7 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जो जून 2008 में खत्म तिमाही में बढ़कर 444.6 करोड़ रुपये हो गया। पहली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में राजस्व में कुल 5 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कंपनी के शुद्ध मुनाफे की बात करें तो पिछले साल की समान अवधि में जहां यह 57 करोड़ रुपये थी वहीं यह इस बार तकरीबन 74 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी के सामरिक सहयोगियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अब इसके सामरिक सहयोगियों की संख्या बढ़ कर 90 हो गई है।
सिंटेल के सीईओ केशव मुरुगेश का कहना है कि दूसरी तिमाही में राजस्व वृद्धि में केपीओ की कुल 20 फीसदी की भागीदारी जबकि ई कारोबार की हिस्सेदारी 13 फीसदी की रही है। मुरुगेश के मुताबिक भारतीय रुपये में गिरावट के कारण इस तिमाही में नतीजे पर सकारात्मक प्र्रभाव पड़ा। इसके अलावा सिंटेल को स्टैंडर्ड एंड पुअर्स की सूची में भी स्थान मिला है और 13 शीर्ष अमेरिकी आईटी कंपनियों में इसे शुमार किया गया।