आभूषणों के क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए टाटा समूह की कंपनी टाइटन इंडस्ट्रीज ने अपने ब्रांड तनिष्क को आगे ले जाने का फैसला किया है।
कंपनी अब तनिष्क के लिए प्रीमियम ज्वैलरी कलैक्शन और बड़े स्टोरों की शुरुआत करने पर ध्यान दे रही है। रिटेल कारोबार के विस्तार और बेहतर कारोबार के बल पर तनिष्क का कारोबार पिछले वित्त वर्ष में 57 फीसद बढ़कर 2028 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
टाइटन इंडस्ट्रीज के मुख्य परिचालन अधिकारी (ज्वैलरी) सी के वेंकटरमन ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2008 में तनिष्क ने देश भर में 30 नए स्टोर शुरू किए थे। इन स्टोरों के खुलने के बाद देश में तनिष्क के स्टोराें की कुल संख्या 130 हो गई है। प्रत्येक स्टोर ने 20-25 फीसदी की दर से विकास किया है। लगभग 70,000 करोड़ रुपये के भारतीय ज्वैलरी बाजार में तनिष्क की हिस्सेदारी काफी कम है और अभी इसमें सुधार की संभावनाएं बहुत अधिक हैं।’
तनिष्क की प्रतिस्पर्धा भारत के लगभग 3 लाख परंपरागत ज्वैलर्स के साथ होती है। भारतीय ज्वैलरी बाजार पर परंपरागत ज्वैलर्स का ही दबदबा है। वेंकटरमन ने बताया कि तनिष्क को ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुके इन स्टोरों के जरिए भारतीय ज्वैलरी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी होगी।
हाल ही में परंपरागत ज्वैलरों ने छोटे शहरों के बाजारों तक अपनी पकड़ बनाने के लिए अपना विस्तार कर रहे हैं। वेंकटरमन ने कहा, ‘तनिष्क का ध्यान स्पेशल कलेक्शन, डायमंड ज्वैलरी और 4000-4,500 वर्ग फीट बड़े स्टोर खोलने पर हैं।’ पिछली तिमाही में तनिष्क ने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म ‘जोधा-अकबर’ से प्रेरित होकर एक ज्वैलरी कलेक्शन भी लांच किया था।