दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने अपनी ग्लोबल वीपीएन सेवाओं का मिस्र तक विस्तार करने का ऐलान किया है।
कंपनी मिस्र की सबसे बड़ी डाटा कम्युनिकेशन संवाहक टेलीकॉम इजिप्ट एस.ए.ई. की सहयोगी कंपनी टीई डाटा एस.ए.ई. के साथ एक भागीदारी समझौते के जरिये मिस्र तक ये सेवाएं पहुंचाएगी। टाटा कम्युनिकेशंस और टीई डाटा ने एमपीएलएस (मल्टी-प्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग) इन्फ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क-टु-नेटवर्क इंटरकनेक्शन (एनएनआई) आदि के क्षेत्र में परस्पर भागीदारी स्थापित की है। कंपनी ने कनेक्टिविटी की बढ़ती वैश्विक जरूरतों को ध्यान में रख कर ग्राहकों को सेवाएं मुहैया कराने के लिए मिस्र में टीई डाटा की इकाइयों को टाटा कम्युनिकेशंस के यूरोपीय और भारतीय नेटवर्क केंद्रों से जोड़ने के लिए यह भागीदारी की है।
ग्लोबल आईपी और वीपीएन सेवाओं के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेनियस वोंग ने कहा, ‘टीई डाटा के साथ हमारा समझौता हमारी एमपीएलएस विस्तार योजना का एक हिस्सा है जिसमें अन्य कई एनएनआई समझौतों के साथ-साथ टाटा कम्युनिकेशंस का अंतर्राष्ट्रीय, प्रमुख रणनीतिक क्षेत्रों और उभरते बाजारों में विस्तार शामिल हैं।
‘मिस्र की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर पिछले पांच वर्षों में औसतन 6 प्रतिशत रही है। मिस्र 20 अफ्रीकी देशों के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते के कारण पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के साथ व्यापार के लिए गेटवे की भूमिका निभाता है। 2007 में साल-दर-साल 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ देश में निवेश की रफ्तार जारी है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मुताबिक भारत से होने वाला निवेश के 2009 तक 60 अरब रुपये के बिंदु को पार कर जाने की संभावना है। एनएनआई समझौता टाटा कम्युनिकेशंस को मिस्र में टीई डाटा के आईपी एमपीएलएस नेटवर्क के जरिये अपनी सेवा क्षमताओं में विस्तार की अनुमति देता है।
इस समझौता कंपनी के वीपीएन ग्राहकों को श्रेष्ठ कनेक्टिविटी मुहैया कराने में सक्षम होगा और यह समझौता टाटा कम्युनिकेशंस की विकास और विस्तार योजनाओं का ताजा समझौता है। कंपनी तकरीबन 40 देशों में अपनी सेवाएं मुहैया कराती है और 2008 के अंत तक यह संख्या 50 तक पहुंच जाने की संभावना है।