टाटा समूह (Tata Group) ने आज यानी 19 जुलाई को ब्रिटेन में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बैटरी प्लांट या गीगाफैक्टरी स्थापित करने पर बड़ी घोषणा की है। कंपनी इस गीगाफैक्टरी को स्थापित करने के लिए चार अरब पाउंड (5.2 बिलियन डॉलर) से अधिक का निवेश करेगी।
Tata Group के इस निवेश से सप्लाई चैन में हजारों की संख्या में लोगों को नौकरी का अवसर मिलेगा। ब्रिटेन सरकार ने इस घोषणा का स्वागत किया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Britain Prime Minister Rishi Sunak) ने इसे देश के मोटर वाहन उद्योग के लिए ‘‘अविश्वसनीय रूप से गौरवपूर्ण’’ पल बताया है। उन्होंने कहा कि यह ब्रिटेन के कार मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री तथा उसके श्रमिकों की ताकत को दर्शाता है।
ब्रिटेन की लक्जरी कार विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर (JLR) का स्वामित्व ‘टाटा मोटर्स’ के पास है। यह 40 गीगावॉट घंटे के शुरुआती उत्पादन के वाले इस संयंत्र का प्रमुख ग्राहक रहेगी।
ये भी पढ़ें : इस साल लक्जरी कारों की रिकॉर्ड बिक्री संभव, पहली छमाही का प्रदर्शन रहा शानदार
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में आएगा सुधार
Tata Group की इस नई गीगाफैक्टरी का काम 2026 में काम शुरू होगा। इसकी मदद से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।
सुनक ने कहा, ‘‘ ब्रिटेन में एक नए बैटरी संयंत्र में टाटा समूह का अरबों पाउंड का निवेश हमारे कार निर्माण उद्योग और इसके श्रमिकों की ताकत को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा कि इससे बैटरी प्रौद्योगिकी में विकास को आगे बढ़ाते हुए 4,000 से अधिक नौकरियां और सप्लाई चैन में हजारों नौकरियां का सृजन होगा जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ने में मदद मिलेगी।
Spain में अपनी बैटरी साइट बनाने पर Tata Group ने किया था विचार
Tata Motors ने पहले स्पेन (Spain) में अपनी बैटरी साइट बनाने पर विचार किया था, लेकिन यूके (United Kingdom) के पक्ष में निर्णय आने से कंपनी के JLR प्लांट का भविष्य भी सुरक्षित हो पाएगा।
बता दें कि सेल फैक्ट्री की कुल क्षमता 40 गीगावाट घंटे होगी, जो बैटरी के आकार के आधार पर प्रति वर्ष लगभग आधे मिलियन वाहनों की आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त होगी।
इस फैसले से सरकार और ऑटो उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है, जो अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में ग्रीन टेक्नोलॉजी प्रोत्साहनों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
ये भी पढ़ें : भारत में EV, बैटरी बनाने के लिए 1 अरब डॉलर लगाएगी चीन की BYD: रिपोर्ट