टाटा स्टील उड़ीसा के कलिंगनगर में 60 लाख टन सालाना क्षमता वाले एकीकृत इस्पात संयंत्र के निर्माण का काम महीने भर में शुरू करने की योजना बना रही है।
इसमें 15,400 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। कंपनी ने संयंत्र के लिए 6000 करोड़ रुपये के उपकरण मंगाने का ऑर्डर पहले ही दे दिया है। इसके अलावा वह 650 परिवारों के पुनर्वास का काम भी पूरा कर चुकी है।
टाटा स्टील ने राज्य औद्योगिक विकास निगम से जयपुर रोड के पास पट्टे पर जमीन ली है। इसमें हॉट स्ट्रिप मिल बनाने के लिए इस्पात की ढलाई का काम वह शुरू भी कर चुकी है। बाहर से आने वाला माल रखने के लिए यार्ड बनाने का तकरीबन 80 फीसद काम पूरा हो चुका है।
टाटा स्टील के मुख्य परिचालन अधिकारी एच एम नेरुकर ने बताया, ‘हमें उम्मीद है कि महीने भर में ही कलिंगनगर संयंत्र का काम शुरू हो जाएगा। इसमें स्थानीय लोगों की भी पूरी रजामंदी होगी।’
उन्होंने केंद्रीय इस्पात सचिव आर एस पांडेय से बातचीत के बाद बताया कि कंपनी ने कानून व्यवस्था और बुनियादी ढांचे के बारे में अपनी आशंकाओं को सही मंच पर उठाया है। हालांकि कंपनी संयंत्र का निर्माण शुरू करने के लिए तैयार है, लेकिन कानून व्यवस्था की समस्या के कारण वह अब तक ऐसा नहीं कर सकी।