टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीसएस) अब अपनी सभी बड़ी विस्तार योजनाओं कोविशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) के भीतर ही अंजाम देगी।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी एस रामादुरई ने बताया कि देश भर में विस्तार की योजनाओं के तहत कंपनी पहले ही 20 हजार लोगों को रोजगार देने का निश्चय कर चुकी है।टीसीएस, कंपनी के 20 हजार लोगों के लिए पुणे, हिंजेवाड़ी के राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क में तीन चरणों में एक भवन निर्माण की शुरुआत कर चुकी है, जो अधिसूचित सेज क्षेत्र है।
बुधवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने इस भवन की नींव रखी। उम्मीद है कि भवन का पहला चरण दिसंबर 2009 तक पूरा हो जाएगा।टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी, एस महालिंगम ने बताया, ‘टीसीएस सहयाद्री पार्क के पहले चरण की क्षमता लगभग 7 हजार पेशेवरों की है। इस परियोजना की पहले चरण की लागत 400 करोड़ रुपये है।’ इस भवन के अगले दो चरण 2010 में तैयार होने की उम्मीद है।