facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

कॉन्ट्रैक्ट नहीं, मजबूत भरोसे और रिश्ते पर आधारित है रिलायंस इंडस्ट्रीज और BP Plc का संबंध; डील खत्म होने पर बोले चीफ शशि मुकुंदन

बीपी ने 2011 में रिलायंस के 23 तेल और गैस ब्लॉक में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 7.2 अरब डॉलर खर्च किये थे। यह पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक सौदे की आधारशिला थी।

Last Updated- October 02, 2024 | 4:06 PM IST
Reliance AGM 2024: Reliance will start its first solar giga factory in 2024, told what things will be manufactured Reliance AGM 2024: रिलायंस 2024 में शुरू करेगी अपनी पहली सोलर गीगा फैक्टरी, बताया किन चीजों की होगी मैन्युफैक्चरिंग

बहुराष्ट्रीय कंपनी बीपी के निवर्तमान प्रमुख शशि मुकुंदन ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ हमारा संबंध अनुबंधों पर नहीं बल्कि भरोसे और मजबूत रिश्ते पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच समझौते की विशिष्ट अवधि भले ही समाप्त हो गई है, लेकिन ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रणनीतिक भागीदारी के तहत मुकेश अंबानी की कंपनी के साथ भारत में तेल और गैस तथा वाहन क्षेत्र में उद्यमों को जारी रखेगी।

बीपी ने 2011 में रिलायंस के 23 तेल और गैस ब्लॉक में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 7.2 अरब डॉलर खर्च किये थे। यह पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक सौदे की आधारशिला थी। सौदे के तहत 10 साल की विशिष्ट अवधि का प्रावधान किया गया था। इसका मतलब था कि बीपी केवल रिलायंस के साथ साझेदारी में ही भारत में ऊर्जा परियोजनाओं या अन्य क्षेत्रों में निवेश करेगी।

कंपनी ने अबतक ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में 12 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। इसमें केजी-डी6 में गहरे पानी की तीन प्राकृतिक गैस परियोजनाएं शामिल हैं, जो भारत के गैस उत्पादन का एक-तिहाई हिस्सा है।

मुकुंदन ने कहा कि हमने 2005 में रिलायंस के साथ काम करना शुरू किया था। जब पहले तत्कालीन बीपी सीईओ लॉर्ड जॉन ब्राउने ने भारत का दौरा किया था, तब हमने भारतीय कंपनी के साथ काम करना शुरू किया। आखिरकार यह 2011 के सौदे में सफल हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘तेल खोज एवं उत्पादन के क्षेत्र में समझौते के 13 साल हो गये हैं, लेकिन हमने एक बार भी पीछे मुड़कर अनुबंध को नहीं देखा है।’’ उन्होंने कहा कि रिलायंस के साथ साझेदारी अनुबंध पर नहीं है, बल्कि ‘भरोसा’ और रिश्ते’ पर आधारित है। मुकुंदन ने कहा, ‘‘हमारा संबंध इतना मजबूत है कि जब भी हमारे दोनों साझेदारों के बीच कोई मसला होता है, तो हम बस आमने-सामने बैठते हैं और उसे सुलझा लेते हैं…।’’

मुकुंदन ने कहा कि मूल समझौता तेल और गैस खोज और उत्पादन के क्षेत्र में था। लेकिन अब यह बढ़कर खुदरा क्षेत्र में भागीदारी और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्रों तक पहुंच गया है तथा इस गठजोड़ का आगे और विस्तार हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2011 में हुए अनुबंध के तहत विशिष्ट व्यवस्था 10 साल के लिए थी। वह अवधि समाप्त हो गई। लेकिन हमारे बीच बिना लिखा-पढ़ी वाला समझौता है… मैं इसे समझौता नहीं कहूंगा, लेकिन यह एक भावना है कि मूल रूप से, हम उनके रणनीतिक भागीदार हैं और वे हमारे रणनीतिक साझेदार हैं। मुझे लगता है कि दोनों कंपनियां वास्तव में इस पर कायम हैं।’’

मुकुंदन ने कहा, ‘‘ बीपी-रिलायंस का संबंध रिश्ते के दृष्टिकोण से अधिक विशिष्ट हैं।’’ अंबानी के लिए बीपी उसका रणनीतिक साझेदार है। यह पूछे जाने पर कि बीपी ने रिलायंस को क्यों चुना और सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) जैसी किसी अन्य भारतीय कंपनी का चयन क्यों नहीं किया, मुकुंदन ने कहा कि रिलायंस के पास 2,70,000 वर्ग किलोमीटर में फैला एक बहुत बड़ा अन्वेषण क्षेत्र था जिसके काफी मायने थे।

बीपी-रिलायंस ने तेल और गैस अन्वेषण क्षेत्र के लिए हाल ही में संपन्न बोली दौर में गुजरात अपतटीय ब्लॉक के लिए बोली लगाने के लिए ओएनजीसी के साथ मिलकर काम किया।

मुकुंदन ने कहा कि इन वर्षों में बीपी का दृष्टिकोण ‘भारत जो चाह रहा है, उसके साथ काम करने का’ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘बीपी देश में खोज को आगे बढ़ाने को लेकर सरकार के साथ खड़ी है ताकि अधिक तेल और गैस का उत्पादन किया जा सके और आयात पर निर्भरता में कमी लायी जा सके।’’

मुकुंदन ने कहा, ‘‘और उस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमने ओएनजीसी, रिलायंस के साथ बातचीत की। हम इस बात पर सहमत हुए कि यदि हम तीनों साथ आते हैं, तो यह एक शक्तिशाली गठजोड़ होगा…।’

बीपी की भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए मुकुंदन ने कहा कि निवेश रणनीति चार स्तंभों पर टिकी है – मजबूत हाइड्रोकार्बन, लुब्रिकेंट, वाहन और नवीकरणीय ऊर्जा। उन्होंने कहा, ‘‘इन क्षेत्रों में से हम अभी भी तेल और गैस पर ध्यान देना जारी रखेंगे। बीपी-रिलायंस का केजी-डी6 ब्लॉक भारत की एक-तिहाई प्राकृतिक गैस का उत्पादन करता है। यह ब्लॉक तेल भी पैदा करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘और हमारी उस ब्लॉक में और अधिक काम करने की योजना है। हमें इसके बगल में दो अन्य ब्लॉक मिले हैं, जिनका हम खोज करना जारी रखेंगे। उम्मीद है कि हमने जो बुनियादी ढांचा बनाया है, उसी का उपयोग करेंगे।’’

मुकुंदन ने कहा कि बीपी-रिलायंस निकट अवधि में दो ब्लॉक में ‘कुछ अरब डॉलर’ का निवेश करेंगी। फिर वाहन क्षेत्र में बीपी और रिलायंस की समान भागीदारी वाला गठजोड़ जियो-बीपी है।

उन्होंने कहा, ‘‘…हम कॉम्प्रेस्ड बायोगैस और सीएनजी और फिर ईवी चार्जिंग पर विचार कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, संयुक्त उद्यम ने अभी 5,000वें चार्जिंग पॉइंट का उद्घाटन किया है।

First Published - October 2, 2024 | 4:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट