रियल एस्टेट कंपनी प्रोजोन इंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अपने 27 फीसदी शेयर ट्राएंगल इंडिया रियल एस्टेट फंड एलएलसी को 457 करोड़ रुपये में बेचेगी।
दक्षिण अफ्रीकी कंपनी ओल्ड म्युचुअल इन्वेस्टमेंट ग्रुप प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट और मुंबई स्थित आईसीएस रियल एस्टेट कंपनी द्वारा बढ़ावा दिए जाने के बाद ट्राएंगल इंडिया समझौते के तहत प्रोवोग के 27 फीसदी शेयर 457 करोड़ रुपये में खरीदेगी। प्रोवोग इंडिया, प्रोजोन इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी है।
प्रोजोन समूह की कम चर्चित सहायक इकाई प्रोजोन लिबर्टी के पास औरंगाबाद, इंदौर, नागपुर और जयपुर में विकसित की जा रही परियोजनाओं में पहले ही हिस्सेदारी है। इन परियोजनाओं को 16 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रोजोन लिबर्टी ने औरंगाबाद परियोजना में पहले पांच फीसदी की हिस्सेदारी थी। अब इसके पास इस परियोजना के ज्यादातर शेयर हैं।
प्रोजोन इंटरप्राइजेज, रिटेल दिग्गज प्रोवोग इंडिया और ब्रिटिश कंपनी लिबर्टी इंटरनेशनल पीएलसी का संयुक्त उपक्रम है। प्रोजोन लिबर्टी ने अपने व्यापार को व्यवस्थित क रने के लिए प्रोजोन लिबर्टी इंटरनेशनल लिमिटेड, प्रोजोन इंटरनेशनल लिमिटेड, प्रोजोन ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड, एलायंस मॉल डेवेलपर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, रॉयल मॉल प्राइवेट लिमिटेड और स्टैंडर्ड मॉल प्राइवेट लिमिटेड जैसी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सहायक इकाइयां बनाई है।