टेलीकॉम और ताप विद्युत क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अब वीडियोकॉन होटल और जल विद्युत क्षेत्र में दखल देने की तैयारी में है।
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वेणुगोपाल धूत ने सोमवार को घोषणा की कि समूह इन क्षेत्रों की नई परियोजनाओं के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ बात कर रहा है।
एसोचैम की एक बैठक में धूत ने कहा कि वह राज्य में होटल और जल विद्युत क्षेत्रों में निवेश की दिलचस्पी रखते हैं और इसे लेकर सरकार से बात चल रही है। राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के काशीपुर शहर में कंपनी अपने विद्युत उत्पाद तैयार करने वाले संयंत्र में पहले ही 400 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। करीब 20,000 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली यह कंपनी अकेले उत्तराखंड में होटल निर्माण क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये का निवेश करने को तैयार है।
फिलहाल कंपनी ने जो प्रस्ताव रखा है उसमें राज्य में एक पंच सितारा होटल और देहरादून-मसूरी रोपवे का निर्माण शामिल है। इसके अलावा कंपनी की चाहत मसूरी में एक हेरिटेज इमारत खरीदने की भी है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि मसूरी में पंच सितारा या सात सितारा होटलों के निर्माण के लिए उसे दस एकड़ भूमि की आवश्यकता है। इस प्रस्तावित होटल के समीप एक अम्यूजमेंट पार्क बनाने की भी योजना है।
जहां तक जल विद्युत क्षेत्र का सवाल है तो वीडियोकॉन को उम्मीद है कि पहले चरण में कंपनी 200 मेगा वॉट ऊर्जा का उत्पादन कर सकेगी। इस बाबत कंपनी के अधिकारी शीर्ष सरकारी अधिकारियों से बात कर चुके हैं। उत्पादित बिजली को बेचने के लिए कंपनी ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) से विचार विमर्श किया है।
कंपनी ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में ताप विद्युत संयंत्र लगाने का प्रस्ताव पेश किया था। हाल ही में कंपनी ने देश के 22 सर्किल में लाइसेंस हासिल कर टेलीकॉम क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के संकेत दे दिए हैं। साथ ही कंपनी इसी राज्य के रावा क्षेत्र में गैस आधारित ऊर्जा संयंत्र पर भी काम कर रही है।