अंतरराष्ट्रीय रिटेल चेन वाल मार्ट भारत में अपने पहले ‘कैश ऐंड कैरी’ आउटलेट को शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 2009 की पहली तिमाही में देश में यह स्टोर शुरू कर देगी।
वाल मार्ट इंडिया के अध्यक्ष और भारती वाल मार्ट इंडिया के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक राज जैन ने यह घोषणा की है कि भारती एंटरप्राइज के साथ गठजोड़ कर चुकी वाल मार्ट देश के उत्तरी हिस्से से अगले वर्ष अपने पहले ‘कैश ऐंड कैरी’ आउटलेट शुरू करने जा रही है।
उन्होंने बताया कि वे 2009 तक 3-4 कैश ऐंड कैरी स्टोर खोलने की संभावना तलाश रहे हैं और ये स्टोर शुरू में देश के उत्तरी हिस्सों में खोले जाएंगे। कैश ऐंड कैरी फॉर्मेट स्थानीय ग्रोसरी स्टोरों और छोटे रिटेलरों को किफायती दरों पर अपने उत्पाद मुहैया कराने का काम करेगा। जैन ने कहा कि प्रभावी आपूर्ति शृंखला प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए उत्पादों की कीमतों में कमी लाना जरूरी है।
वाल मार्ट स्थानीय खरीद पर ध्यान केंद्रित करेगा जिससे सामानों के ढुलाई खर्च में कमी आएगी। स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से खरीदारी करने से न सिर्फ वाल मार्ट को ढुलाई खर्च कम करने में मदद मिलेगी बल्कि इससे स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं को भी वित्तीय रूप से फायदा पहुंचेगा।
भारत से खरीदारी के मुद्दे पर जैन ने कहा कि वाल मार्ट फिलहाल भारत से 1500 करोड़ रुपये की खरीदारी करता है और भविष्य में इसे और बढ़ाए जाने की संभावना तलाशी जा रही है। जैन ने कहा, ‘हम पंजाब, हरियाणा और देश के अन्य हिस्सों में निर्माता कंपनियों से खरीदारी के लिए बातचीत कर रहे हैं और भारत से की जाने वाली खरीदारी में निकट भविष्य में और इजाफा होने की संभावना है।’