अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी बिग म्यूजिक ऐंड होम एंटरटेनमेंट ने भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में होम वीडियो अधिकारों के लिए वार्नर होम वीडियो के साथ करार किया है।
इस रणनीतिक साझेदारी के तहत बिग म्यूजिक ऐंड होम एंटरटेनमेंट वार्नर होम वीडियो की वीसीडी, डीवीडी और ब्लू रे उत्पादों का वितरण करेगी। इसके साथ ही बिग म्यूजिक ऐंड एंटरटेनमेंट को ‘गॉन विद द विन्ड’, ‘डॉक्टर झिवागो’, ‘द मैट्रिक्स’ सीरीज, ‘300’, ‘हैरी पॉटर’, बैटमैन और सुपरमैन जैसी हॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों के होम वीडियो अधिकार मिल गए हैं।
बिग म्यूजिक ऐंड होम एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी कुलमीत मक्कड़ ने कहा, ‘यह बिग होम वीडियो के लिए गर्व की बात है। कंपनी की होम वीडियो के एक्सक्लूसिव अधिकार मिलने से साफ जाहिर हो जाता है कि वार्नर होम वीडियो को हम पर कितना भरोसा है। हमें उम्मीद है दोनों कंपनियों का यह समझौता कंपनियों के साथ ही फिल्म प्रशंसकों के लिए भी अच्छा साबित होगा।’
वार्नर होम वीडियो के उपाध्यक्ष ग्रेगरी इकोनोमऊ ने कहा, ‘हम बिग म्यूजिक ऐंड एंटरटेनमेंट के साथ भारत के होम वीडियो के बाजार में कदम रखने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के लोगों को बेहतर मनोरंजन देने में कामयाब होंगे।’ अनिल धीरूभाई अंबानी समूह तेजी के साथ मनोरंजन के मैदान में हाथ मार रहा है। उसने महारथी निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ भी करार किया है।