टिकाऊ उपभोक्ता सामग्री यानी कंज्यूमर डयूरेबल्स बनाने वाली बड़ी कंपनी व्हर्लपूल इंडिया लिमिटेड की निगाह कारोबार बढ़ाने पर है।
इस साल कंपनी ने अपना कारोबारी आंकड़ा 2,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।कंपनी के उपाध्यक्ष बिक्री तमाल कांति साहा ने आज यहां बताया कि कीमत के लिहाज से कारोबार में 35 फीसदी की बढ़ोतरी का लक्ष्य तय किया गया है। पिछले साल कंपनी ने 1496 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसी तरह कंपनी उत्पादन में 25 फीसदी इजाफे की योजना बना रही है।
साहा का दावा है कि डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर्स के मामले में कंपनी बाजार में अव्वल नंबर पर है। अब उसकी नजर एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव, वाशिंग मशीन और वाटर प्योरिफायर के बाजार में भी सरताज बनने पर है। इसमें भी एयर कंडीशनर से उसे ज्यादा उम्मीदें हैं। फिलहाल फ्रिज के बाजार में व्हर्लपूल की हिस्सेदारी 24 फीसदी है। वाशिंग मशीन बाजार में 18 फीसदी, माइक्रोवेव में 4 फीसदी और एयर कंडीशनर में 5 फीसदी हिस्से पर उसी का कब्जा है।
व्हर्लपूल इंडिया अमेरिकी कंपनी व्हर्लपूल की भारतीय सहयोगी है। दुनिया भर में व्हर्लपूल 12 उत्पाद बेचती है, लेकिन भारतीय बाजार में उसके महज 6 उत्पाद हैं। साहा ने बताया कि ऑयल फिल्ड वाटर हीटर, वाटर प्योरिफायर और मॉडयूलर किचन के उपकरण उतारकर कंपनी ने अपने उत्पादों की संख्या में इजाफा किया है। कुछ ही महीनों में कई उम्दा उत्पाद भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे, ताकि कारोबार में इजाफे का लक्ष्य हासिल करना आसान हो सके। इनकी प्रौद्योगिकी पर भी कंपनी खासा ध्यान दे रही है।