खिलौना बनाने वाली दिग्गज ब्रिटिश कंपनी वूल वर्थ्स भारतीय बाजार में कदम रखने के साथ ही कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत बच्चों के लिए कुछ खास करने की योजना बना रही है।
कंपनी की योजना इंग्लैंड में सफलता पूवर्क संचालित किये गये कुछ कायक्रमों को भारत में लॉन्च करने की भी है। ब्राउन ने कहा कि स्पेंसर्स के साथ मिलकर कंपनी इस क्षेत्र में कुछ करने की योजना बना रही है। हालांकि अभी इस बारे में बातचीत चल रही है।
सामाजिक जिम्मेदारी के तहत वूल वर्थ्स की संस्था वूल वर्थ्स किड्स फर्स्ट इंग्लैंड में पहली रजिस्टर्ड चैरिटी संस्था है। इस संस्था की मुख्य जिम्मेदारी है फंड जुटाकर स्थानीय बच्चों की जिंदगी को और बेहतर बनाना है। इस संस्था के लॉन्च होने से लेकर अभी तक कंपनी के कर्मचारियों, ग्राहकों और आपूर्ति कर्ताओं के सहयोग से लगभग 65 लाख पाउंड जुटा चुकी है। इस संस्था के जरिये कंपनी बच्चों को स्कूली शिक्षा, बच्चों के लिए स्पोर्ट्स क्लब और विकलांग बच्चों को सुविधा मुहैया कराती है।