लार्सन ऐंड टुब्रो ओमान में अपने कारोबार को रफ्तार देने के लिए जल्द ही रिग्स, सेमी-सबमर्सिबल्स, एफपीएसओ (फ्लोटिंग प्रोडक्शन ऐंड स्टोरेज ऑफलोडिंग वैसल्स) बनाएगी।
कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य के वेंकटरमन ने बताया, ‘हमारी योजना ओमान के अपने केन्द्र में समुद्र से दूर के क्षेत्र के लिए जैक-अप रिग्स, 600 फुट से भी अधिक गहराई वाले पानी में तैरते हुए खुदाई करने वाली रिग्स युक्त जहाज (सेमी सबमर्सिबल्स) और एफपीएसओ बनाने की है।’
उन्होंने बताया कि दो या तीन जैक-अप रिग्स, एक या दो सेमी सबमर्सिबल्स और एक या दो ही एफपीएसओ बनाने की योजना है। एक जैक-अप रिग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1400 करोड़ रुपये है। इसी तरह एक सेमी-सबमर्सिबल की कीमत 1600 करोड़ रुपये है।
एलऐंडटी की योजना एफपीएसओ पोत के लिए जहाज का निचला हिस्स किसी अन्य कंपनी से बनवाने की है और कंपनी अपने संयंत्र में इसका ऊपरी हिस्सा बनाएगी, जो लगभग 1600 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी को फिलहाल ब्रिटेन की एक कंपनी से 1332 करोड़ रुपये में एक जैक अप रिग को नया बनाने का ठेका मिला है।
यहां जैक-अप रिग्स की मरम्मत कर उन्हें नया जैसा बनाने की बहुत मांग है क्योंकि यहां आम तौर पर 15 साल पुराने रिग्स ही मौजूद हैं। उनका कहना है, ‘खाड़ी देशों में ज्यादा से ज्यादा रिग्स लगाने का काम चल रहा है, क्योंकि इन इलाकों में अन्वेषण गतिविधियां जोरों पर हैं।’ रिग बनाने वाली कई कंपनियों ने खाड़ी और एशिया प्रशांत क्षेत्रों में अपनी मशीन वगैरह से काम करने की योजना बनाई है। ठेके पर समुद्र से दूर खुदाई करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ट्रांसओशन इंक भी यहां डेरा डाल चुकी है।