भारत के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर (Team India head coach Gautam Gambhir) ने मंगलवार को कहा कि देश की सेवा करना उनके लिए बड़ा सम्मान है। 2011 के विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली। द्रविड़ का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप जीता।
गंभीर ने किया पोस्ट
टीम इंडिया का हेड कोच चुने जाने के बाद गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं टीम के साथ वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग भूमिका में हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा की तरह वही है, हर भारतीय को गर्व महसूस कराना।’’
गंभीर ने कहा, ‘‘टीम इंडिया एक अरब 40 करोड़ भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाए हुए है और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।’’
गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की सफलता
गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल खिताब जीता। वह 2024 में आईपीएल खिताब जीतने वाली नाइट राइडर्स टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) थे।
द्रविड़ को दी बधाई
गंभीर ने राहुल द्रविड़ के तीन साल के शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, “अपने तिरंगे, अपने लोगों और अपने देश की सेवा करना सम्मान की बात है। मैं इस अवसर पर राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को टीम के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं।”
टीम इंडिया के नए मुख्य कोच की भूमिका
गंभीर ने कहा, “मैं टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं।”
गंभीर ने बताया कि वह भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए क्रिकेट जगत के कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं, जिसमें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं।
नए हेड कोच ने कहा, “अपने खेलने के दिनों से ही भारतीय जर्सी पहनने पर मुझे हमेशा गर्व होता था और जब मैं यह नई भूमिका निभाऊंगा तो यह उससे अलग नहीं होगा।”
क्रिकेट का जुनून और आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी
गंभीर ने कहा, “क्रिकेट मेरा जुनून है और बीसीसीआई, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, सहयोगी स्टाफ और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं क्योंकि हम आगामी टूर्नामेंटों में सफलता हासिल करने की दिशा में काम करेंगे।”
जय शाह ने की घोषणा
BCCI सचिव जय शाह ने मंगलवार को ऐलान करते हुए कहा कि गौतम गंभीर भारतीय पुरुष टीम के हेड कोच होंगे। गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। 42 साल के गंभीर ने भारत की ओर से 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे (ODIs) और 251 टी20 (T20s) मैच खेले हैं। गंभीर ने 2003 से 2016 तक क्रिकेट खेला और फिर 2019 में उन्हें 17वीं लोकसभा के लिए भाजपा से टिकट मिला। गौतम गंभीर 2023 तक दिल्ली से सांसद रहे, जिसके बाद उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया। अब उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया है।