facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Dinesh Karthik Retirement: दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका हुईं इमोशनल, कोहली ने बताईं कुछ खास बातें

Dinesh Karthik Retirement: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच कार्तिक का आखिरी टी20 लीग मैच था।

Last Updated- May 24, 2024 | 5:09 PM IST
Dinesh Karthik

भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अलविदा कह दिया है। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने के बाद कार्तिक ने आईपीएल को अलविदा कहा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच कार्तिक का आखिरी टी20 लीग मैच था। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कार्तिक ने आगे बढ़ने का फैसला किया है।

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने कार्तिक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। इसके बाद आरसीबी ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया जिसमें कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल का भी इंटरव्यू लिया गया है।

आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत विराट कोहली के इंटरव्यू से होती है। टीम के पूर्व कप्तान कोहली ने 2009 में कार्तिक के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया।

वीडियो में कोहली कहते हैं, “मुझे याद है कि पहली बार मैं डीके से 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका में मिला था। ये पहली बार था जब मैंने दिनेश के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था। और मुझे वो बहुत ही मज़ेदार, मैं कहूंगा कि हाइपरएक्टिव और थोड़ा कन्फ्यूज्ड इंसान लगा था। ज़्यादातर वो इधर-उधर घूमता रहता था, कभी रुकता नहीं था।।” “बस इतना है कि वो अब थोड़ा ज्यादा समझदार हो गया है और शांत भी हो गया है।”

विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक की ईमानदारी और हिम्मत की भी तारीफ की। उन्होंने 2022 के एक दिलचस्प वाकये को बताया, जब उनका आईपीएल अच्छा नहीं गया था। उन्होंने बताया कि दिनेश ही थे जिन्होंने उन्हें बैठाकर, ईमानदारी से समझाया कि गलती कहां हो रही है।

कोहली ने कहा, “मैदान के बाहर, मेरी उनके साथ कुछ अच्छी और दिलचस्प बातचीत हुई हैं। वह एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं, सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, कई चीजों का अच्छा ज्ञान रखते हैं। उनके साथ बातचीत करने में मुझे बहुत मजा आया। 2022 में भी, जब मेरा आईपीएल सीजन अच्छा नहीं गया था, मैं आत्मविश्वास के लिए जूझ रहा था, तब उन्होंने मुझे दो बार बैठाकर, बहुत ईमानदारी से समझाया कि वह चीजों को कैसे देख रहे हैं और हो सकता है कि मैं खुद को वैसे देख नहीं पा रहा हूं।”

विराट ने आगे कहा, “मुझे उनकी ईमानदारी और किसी से भी खुलकर बात करने की हिम्मत पसंद है, खासकर उन चीजों के बारे में जिनके बारे में वो दृढ़ता से महसूस करते हैं। यही मेरे लिए दिनेश के बारे में सबसे खास बात है और यही एक चीज है जिसे मैंने हमेशा सराहा है।”

बाद में वीडियो में, कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल ने क्रिकेटर के करियर के कुछ यादगार लम्हें साझा किए, साथ ही यह भी माना कि उनके लिए खेल से आगे बढ़ना मुश्किल होगा। जैसे ही दीपिका ने ये लम्हें बताए वो कैमरे के सामने ही इमोशनल हो गईं। पेशेवर स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका ने अब जबकि कार्तिक क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, उनसे अब उनके और उनके बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने का आग्रह किया।

First Published - May 24, 2024 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट