भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया इस दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ कर रही है। पहला मैच किंग्समीड डरबन में खेला जाएगा।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हराने वाली टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में हराने को बेताब होगी। एक बार फिर से टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले टी20 में कौन-कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव पहले टी20 के साथ अपने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे कर सकते हैं। उनके नाम अभी 55 टी20I पारियों में 44.11 की औसत से 1985 रन हैं। इस तरह से उन्हें अब केवल 15 रन की दरकार है।
अगर वह यह कारनामा पहले टी20 में कर लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कोहली ने भी 56 पारियों में ही अपने 2000 टी20Iरन पूरे किए थे।
भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 49 पारियों में 100 छक्के लगाने वाले सूर्या की नजरों में विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड है। दरअसल सूर्या भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सिक्स लगाने के मामले में (112 सिक्स के साथ) तीसरे नंबर पर हैं।
पहले नंबर पर रोहित शर्मा (182 सिक्स) और दूसरे नंबर पर विराट कोहली (117 सिक्स) हैं। अगर इस मैच में सूर्या का बल्ला चल गया तो वह कोहली को पीछे छोड़ते हुए भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सूर्या की टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से तीसरी सबसे बढ़िया बैटिंग औसत है। इस सीरीज के साथ उनकी नजर दूसरे पायदान को हासिस करने की होगी। 58 मैचों की 55 पारियों में उन्होंने 44.11 की औसत से रन बनाए हैं।
उनसे ऊपर केवल दो भारतीय बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर विराट कोहली (52.33) और दूसरे नंबर पर मनीष पांडे (44.31)। इस मैच में अगर सूर्या का बल्ला चल गया तो वह आराम से मनीष पांडे को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 पर काबिज हो जाएंगे।
टी20 इंटरनेशनल में अभी सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (4) और ग्लेन मैक्सवेल (4) के नाम है। बहरहाल, सूर्यकुमार यादव भी इस फेहरिस्त में नंबर 1 पायदान पर खड़े हो सकते हैं।
सूर्या के नाम 3 टी20 इंटरनेशनल शतक हैं, अगर वह एक और शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह रोहित और मैक्सवेल के साथ नंबर 1 स्थान पर काबिज हो जाएंगे। साथ ही सबसे कम इनिंग में 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।