भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार 1 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के अभ्यास मैच में धूम मचा दी। यह भारत के लिए वापसी करते हुए उनका पहला मैच था। बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने अनुभवी गेंदबाज शाकिब अल हसन के खिलाफ पावरप्ले के अंतिम ओवर में 3 छक्के लगाए।
उन्होंने अपनी पूरी पारी के दौरान आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और केवल 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद पंत अन्य बल्लेबाजों को न्यूयॉर्क के हालातों के अनुसार अभ्यास करने का मौका देने के लिए रिटायर हो गए।
स्टेडियम की मुश्किल पिच पर बाकी भारतीय बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, वहीं पंत ने बल्लेबाजी को बहुत आसान बना दिया। उन्होंने शाकिब के खिलाफ स्वीप शॉट से छक्का लगाने के बाद अपने खास रिवर्स लैप और स्लॉग स्वीप शॉट भी लगाए।
दिसंबर 2022 के बाद ये पहला मौका था जब ऋषभ पंत को भारतीय जर्सी में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। दिसंबर 2022 में हुए एक लगभग जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद से वह क्रिकेट से बाहर थे और उन्हें एक कठिन रिकवरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था।
Spidey weaving his web! ?️#RishabhPant takes the attack to Bangladesh with a flurry of huge sixes! ?
? | #BANvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar (Only available in India) pic.twitter.com/79iEgU118K
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 1, 2024
पंत के शानदार शॉट्स को न्यूयॉर्क की भीड़ के जोरदार चीयरों का साथ मिला, जो उनकी गेंद को आसानी से मैदान के बाहर मारने की क्षमता से मंत्रमुग्ध थे। पंत ने मैच में स्पिनरों और पेसरों दोनों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की, जिससे आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले भारत को काफी आत्मविश्वास मिलेगा।