Ind vs Eng 1st Test Match: इंग्लैंड ने ओली पोप की नाबाद 148 रन की शतकीय पारी की बदौलत शनिवार को यहां भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में छह विकेट पर 316 रन बना लिये जिससे उसने 126 रन की बढ़त बना ली है। पोप के साथ रेहान अहमद 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट हासिल किये। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला। भारत ने इग्लैंड के पहली पारी के 246 रन के जवाब में 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की थी।
पोप 148 रन पर क्रीज पर
पोप ने नाबाद 148 रन और बेन फॉक्स ने 34 रन बनाकर छठे विकेट के लिए 112 रन जोड़कर इंग्लैंड को पांच विकेट पर 163 रन से उबरने में मदद की। स्टंप्स के समय पोप और रेहान अहमद (16 रन बनाकर) क्रीज पर थे।
इससे पहले, आज सुबह सात विकेट पर 421 रन से आगे खेलते हुए रवींद्र जड़ेजा (180 गेंदों पर 87) और अक्षर पटेल (44) ने आठवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर भारत को मेहमान टीम पर बड़ी बढ़त दिला दी।