IND vs SL 1st ODI Today: श्रीलंकाई टीम का T20 सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर सूपड़ा साफ़ करने बाद भारतीय टीम का ध्यान अब वनडे सीरीज पर होगा। भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। श्रीलंका टी20 सीरीज़ में अपने प्रदर्शन से पॉजिटिव पहलुओं को लेगा और वनडे सीरीज़ में भारत को चुनौती देना चाहेगा।
रोहित शर्मा, शुबमन गिल और विराट कोहली के साथ भारत की टॉप आर्डर की बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत है। साथ ही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हो रही है।
ऋषभ पंत लाइन-अप में और अधिक मजबूती देने के लिए मौजूद हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत शिवम दुबे या रियान पराग को शामिल करता है या नहीं। क्योंकि अगर भारत इनको प्लेइंग 11 में शामिल करता है तो टीम को गेंदबाजी के अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे।
India vs Sri Lanka: पिच रिपोर्ट
प्रेमदासा की पिच पर स्पिनरों को बहुत ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि, पारी की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों प्रभावी हो सकते हैं। पिछले 5 सालों में इस मैदान पर 82% टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
कब और कहां देखें भारत vs श्रीलंका का वनडे मैच
-भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे कब शुरू होगा ?
भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच भारतीय समयानुसार 2:30 बजे शुरू होगा।
भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच कौन से TV चैनल/ऐप पर दिखाया जाएगा ?
फैन्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) भारत और श्रीलंका के बीच का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं। जबकि ऑनलाइन लाइव-स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर दिखाई जाएगी।