धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा। शुरुआत तो इंग्लैंड ने अच्छी की थी और पहले विकेट के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 64 रन जोड़े लेकिन लंच के बाद स्पिनरों ने पांसा पलट दिया और एक के बाद एक विकेट गिरने लगे। आखिरकार, इंग्लैंड की पारी 57.4 ओवर में 218 रन पर सिमट गई। इस दौरान क्रॉली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और 72 रन देकर 5 विकेट झटके।
50 विकेट लेने में सबसे कम गेंदें फेंकने वाले भारतीय बने कुलदीप यादव
मैच में चौथा विकेट झटकने के साथ ही कुलदीप ने टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने यह कारनामा 12वें टेस्ट की 21वीं पारी में किया है। साथ ही वह भारत की तरफ से सबसे कम गेंद में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने केवल 1871 गेंदे फेंककर यह कीर्तिमान हासिल किया। उनके पहले अक्षर पटेल ने 2205 और जसप्रीत बुमराह ने 2520 गेंदें फेंकी थीं।
साथ ही कुलदीप 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर हैं। उनके पहले साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स (134 टेस्ट विकेट), इंग्लैंड के जॉनी वार्डल (102 टेस्ट विकेट) यह कारनामा कर चुके हैं।
कुलदीप के अलावा अश्विन ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट झटका। इस तरह सारे विकेट स्पिनरों के नाम रहे। दोनों तेज गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला।
खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 2 रन और रोहित शर्मा 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।