इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का कारोबारी मूल्य साल 2024 में बढ़कर 16.4 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की तुलना में 6.5 फीसदी अधिक है। वैश्विक निवेश बैंकर हॉलीहन लोके द्वारा बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा, पिछले साल आईपीएल के मीडिया अधिकारों से राजस्व में दमदार वृद्धि ने साल 2022 के मुकाबले इसका मूल्यांकन करीब दोगुना कर दिया है और यह 8.5 अरब डॉलर आंका गया है।
फीफा विश्व कप, ओलिंपिक और क्रिकेट विश्व कप की तरह ही अब आईपीएल भी एक अरब से अधिक लोगों तक पहुंच सकता है क्योंकि इसकी लोकप्रियता भारत के बाहर भी फैली हुई है। फ्रैंचाइजी टीमों के ब्रांड मूल्यांकन से यह स्पष्ट होता है कि विजेता टीम को इसका पूरा श्रेय मिलता है। इस साल टूर्नामेंट की विजेता रही शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स की ब्रांड वैल्यू 19.3 फीसदी बढ़कर 21.6 करोड़ डॉलर हो गई।
यह सभी 10 टीमों में सर्वाधिक है। इसके नजदीक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु है, जिसके मूल्यांकन में 16.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस बार टीम लगातार हार झेलने के बाद वापसी करते हुए प्लेऑफ तक पहुंच गई मगर फाइनल में जगह नहीं बना सकी।
ब्रांड वैल्यू के मामले में तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स है, जिसका मूल्यांकन 12.2 फीसदी बढ़ा है। कारोबार मूल्य का एक हिस्सा ब्रांड वैल्यू होता है। कारोबारी मूल्य बदलने पर ब्रांड वैल्यू पर भी असर पड़ता है। कुल मिलाकर सभी दस टीमों की ब्रांड वैल्यू एक साल पहले के मुकाबले साल 2024 में 6.3 फीसदी बढ़कर 3.4 अरब डॉलर हो गई है। सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स इकलौती टीम है जिसकी ब्रांड वैल्यू 1.5 फीसदी कम होकर 13.1 करोड़ डॉलर हो गई।
क्रिकेटरों की लोकप्रियता भी नए स्तर पर पहुंच गई है। इंस्टाग्राम पर 26.9 करोड़ फॉलोअर के साथ विराट कोहली अभी भी अपने साथियों के मुकाबले शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके बाद 4.82 करोड़ फॉलोअर के साथ महेंद्र सिंह धौनी, 3.86 करोड़ फॉलोअर के साथ रोहित शर्मा, 2.02 करोड़ फॉलोअर के साथ केएल राहुल और 1.81 करोड़ फॉलोअर के साथ शिखर धवन का स्थान है।
इस साल फ्रैंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को भुगतान की जाने वाली रकम में भी इजाफा हुआ है। साल 2008 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में महेंद्र सिंह धौनी 6 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रुपये के साथ सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बने। यह साल 2008 में खिलाड़ियों की कमाई के मुकाबले 125 फीसदी अधिक है।