भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बाएं अकिलीज़ टेंडन की सर्जरी सफल हो गई है। शमी अपने बाएं टखने की चोट की सर्जरी कराने के लिए लंदन गए थे।
हालांकि, वह सर्जरी के कारण अगले महीने से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में नहीं खेलेंगे और जून में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी उनका खेलना मुश्किल है।
33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के फाइनल मुकाबले में खेला था। लंदन में सोमवार को उनके टखने की चोट की सफल सर्जरी हो गई।
रिकवर होने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा
शमी वैसे तो मैदान पर जल्द ही अपने पैरों पर वापस आने के लिए बेताब हैं लेकिन उन्हें रिकवर होने में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है। बता दें कि आईपीएल 22 मार्च से 26 मई तक खेला जाएगा और उसके बाद कैरेबियन और USA में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाएगा।
शमी ने सोमवार को एक्स पर अस्पताल में अपनी कई तस्वीरों के साथ पोस्ट किया, “अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन अपने पैरों पर वापस आने के लिए उत्सुक हूं।”
Just had a successful heel operation on my achilles tendon! 👟 Recovery is going to take some time, but looking forward to getting back on my feet. #AchillesRecovery #HeelSurgery #RoadToRecovery pic.twitter.com/LYpzCNyKjS
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) February 26, 2024
भारतीय टीम के साथ गुजरात टाइटंस को भी लगा झटका
बता दें कि शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए खेलते हैं और आईपीएल से बाहर होने की वजह से टीम को उनका विकल्प ढूंढना होगा। शमी अगर T-20 वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाते है तो निश्चित रूप से उनकी कमी टीम इण्डिया को खलेगी।
शमी ने वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल
शमी ने वर्ल्ड कप में 24 विकेट लेकर भारत के शानदार विश्व कप अभियान के महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शमी को गेंदबाजी करते हुए अपनी लैंडिंग में समस्या हो रही थी लेकिन उन्होंने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया और दर्द के बावजूद शानदार खेल खेला।
शमी को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपने एक दशक लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट लिए हैं।