दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी यूनिट को 12 अप्रैल को लखनऊ में होने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और वे इस मैच में जीत के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच के पहले झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।
मयंक ने पिछले मैच में दर्द की शिकायत के बाद मैदान से बाहर जाने से पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंका था। यादव की गैरमौजूदगी में, यश ठाकुर ने जीटी के खिलाफ पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में इस मैच में उन्हें नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का साथ मिलेगा।
लखनऊ के पास क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की मजबूत सलामी जोड़ी है। क्विंटन ने मौजूदा सीजन में दो अर्धशतक बनाए हैं लेकिन कप्तान राहुल अभी तक उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। तेजतर्रार निकोलस पूरन सनसनीखेज फॉर्म में हैं, और वह दिल्ली के खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। हालांकि, लखनऊ टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता देवदत्त पडिक्कल हैं जो अभी तक एक भी बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए हैं।
बात करें दिल्ली की तो उनकी सबसे बड़ी चिंता कमजोर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण है। जिसमें साहस की कमी है। एक बार फिर जिम्मेदारी खलील अहमद और पुराने धुरंधर ईशांत शर्मा पर होगी लेकिन यह जोड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
मुकेश कुमार के चोट से वापसी की उम्मीद है लेकिन उन्होंने भी अपने प्रदर्शन से कुछ खास प्रभावित नहीं किया है। साथ ही उनके स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया अब तक सीजन में फीके दिखे हैं। वह चोट से उबरने के बाद से अपनी खराब स्थिति से उबरने में कामयाब नहीं हुए हैं, उन्होंने चार पारियों में 13.43 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं।
कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब की फॉर्म को छोड़कर डीसी की तरफ से अन्य किसी बल्लेबाज ने छाप नहीं छोड़ी है। मुख्य मुद्दा टीम की बेंच पर भारतीय टैलेंट की गहराई की कमी है। यह कमी टीम में आत्मविश्वास पैदा नहीं कर पाती। पृथ्वी शॉ ने कुछ जरूरी रन बनाए लेकिन उन्हें टॉप पर और अधिक रन बनाने की जरूरत है। लेकिन, अभिषेक पोरेल को छोड़कर, किसी भी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, जिसके कारण उनके विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भरता बढ़ गई है, हालांकि वे भी कुछ खास फॉर्म में नहीं है।
LSG vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड
कुल खेले गए मैच: 3
LSG द्वारा जीते गए मैच: 3
DC द्वारा जीते गए मैच: 0
दिल्ली कैपैटल्स ने अब तक इस सीजन में 5 मैच खेले हैं। इस दौरान वे केवल 1 मैच जीत पाए हैं और पॉइंट टेबल में सबसे नीचे हैं। दूसरी तरफ से लखनऊ ने अपने 4 में से 3 मैच जीते हैं और पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर हैं।
पिच रिपोर्ट: लखनऊ की पिच में अक्सर गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, बल्लेबाजी भी अगर सधकर की जाए तो अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। इस वेन्यू पर खेले गए पहले टी20I में, रोहित शर्मा ने टर्निंग ट्रैक पर 100 रन बनाए थे और भारत 195 रन पर पहुंच गया था। इस मैदान पर बहुत कम टी20 मैच खेले गए हैं। तेज गेंदबाजों ने 65 और स्पिनरों ने 47 विकेट लिए हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 155 है। यहां खेले गए आखिरी मैच में LSG के यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जिससे लखनऊ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 33 रन से जीत हासिल की थी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मणिमारन सिद्धार्थ
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, पी शॉ, कुमार कुशाग्र, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद