T20 WC 2024 warm-up match: वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद में गुरुवार को हुए टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से हरा दिया। निकोलस पूरन ने 75 रनों की शानदार पारी खेली और रोवमन पॉवेल ने भी अर्धशतक लगाया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 257 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में 7 विकेट पर 222 रन ही बना सका। वेस्टइंडीज अब रविवार को अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में पापुआ न्यू गिनी से भिड़ेगा।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। निकोलस पूरन ने मात्र 25 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौके लगाकर धमाकेदार 75 रन बनाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी 25 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इनके अलावा लेफ्टहैंडर शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 47 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने भी 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 257 रन बना डाले। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 222 रन ही बना सकी।
भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कई मुख्य खिलाड़ियों के बिना खेली, लेकिन उनका प्रदर्शन उतना खराब नहीं था। जॉश इंग्लिस (55 रन), नाथन एलिस (39 रन) और एश्टन एगर (28 रन) ने अच्छी पारियां खेलीं। लेकिन इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना उनके लिए मुश्किल था। आखिर में ऑस्ट्रेलियाई टीम 222 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।