T20 World Cup: अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का चयन करते समय माथापच्ची करनी पड़ेगी क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जून में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने के इच्छुक हैं।
रोहित और कोहली दोनों नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद भारत की तरफ से सबसे छोटे प्रारूप में नहीं खेले हैं। दो राष्ट्रीय चयनकर्ता शिवसुंदर दास और सलिल अंकोला अभी दक्षिण अफ्रीका में है जबकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अगरकर भी यहां पहुंच जाएंगे। पूरी संभावना है कि अगरकर और उनके साथी इस दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ तथा टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित और स्टार बल्लेबाज कोहली से बात करेंगे और उसी के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन किया जाएगा।
वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगभग 30 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी। अभी यह देखना होगा कि अगरकर और उनके साथी 11 जनवरी से मोहाली में होने वाली सीरीज के लिए रोहित और कोहली का चयन करते हैं या नहीं या फिर IPL के दौरान ही उनकी फॉर्म और फिटनेस पर नजर रखी जाएगी। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वह T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना पसंद करेंगे।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेलनी है और ऐसे में रोहित और कोहली का अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या फिट नहीं है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से कुछ अनुमान नहीं लगाया जा सकता। कोई भी फैसला IPL में पहले महीने के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।’’