facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

India vs Bangladesh: 19 सितंबर से एक्शन में लौटेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां देख सकेंगे लाइव मैच

श्रीलंका दौरे पर, एक तरफ टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया, जबकि दूसरी तरफ वनडे सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी।

Last Updated- August 13, 2024 | 6:21 PM IST
कब, कहां और किस टीम के साथ खेलेगी टीम इंडिया अपना अगला मैच, देखें पूरा शेड्यूल When, where and with which team will Team India play its next match, see the complete schedule

India vs Bangladesh 2024 Full Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में अपना श्रीलंका दौरा समाप्त किया। भारत के लिए यह दौरा मिला-जुला रहा। इस दौरे पर, एक तरफ टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया, जबकि दूसरी तरफ वनडे सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी। अब भारतीय क्रिकेट टीम लंबे ब्रेक पर है। लगभग 40 दिन के लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से मैदान पर वापसी होगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की मैदान पर होगी वापसी

अगले महीने यानी सितंबर में बांग्लादेश भारत के दौरे पर आ रहा है। इस दौरे पर बांग्लादेश को 19 सितंबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक दो टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा है।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट: 19-23 सितम्बर, सुबह 9:30 बजे, चेन्नई
दूसरा टेस्ट: 27 सितम्बर-1 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे, कानपुर

Also read: कब, कहां और किन टीमों के साथ होंगी टीम इंडिया की अगली सीरीज, यहां देखें साल 2024 का पूरा शेड्यूल

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 शेड्यूल

पहला टी20: 6 अक्टूबर, शाम 7 बजे, धर्मशाला
दूसरा टी20: 9 अक्टूबर, शाम 7 बजे, दिल्ली
तीसरा टी20: 12 अक्टूबर, शाम 7 बजे, हैदराबाद

टीम इंडिया का साल 2024 का पूरा शेड्यूल

बांग्लादेश सीरीज के बाद, न्यूजीलैंड 24 अक्टूबर से 8 नवंबर तक होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आएगा। टेस्ट सीरीज के बाद, भारत चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेगा, जो 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच खेली जाएगी।

कहां देख सकेंग मैच

टीवी पर आप इस सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं। वहीं, जियो सिनेमा मोबाइल पर इस सीरीज का प्रसारण करेगा।

भारत साल 2024 का अंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगा, जो 22 नवंबर से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगी।

First Published - August 13, 2024 | 5:42 PM IST

संबंधित पोस्ट