DC vs RR, Tomorrow’s IPL Match: दिल्ली कैपिटल्स (DC) 7 मई को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस सीजन में 11 में से 5 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है।
दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स ने अपने 10 में से 8 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। राजस्थान ने अपने पिछले 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है।
DC vs RR, Head to Head: दोनों टीमों की बीच कांटे की टक्कर
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 28 आईपीएल मैच खेले हैं। डीसी ने 13 और राजस्थान ने 15 जीते हैं। रॉयल्स के खिलाफ डीसी का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 207 है। दिल्ली के खिलाफ आरआर का हाईएस्ट स्कोर 222 है।
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 3 में राजस्थान ने जीत हासिल की। इसी साल 28 मार्च को DC और RR के बीच भिड़ंत हुई थी।
इस मैच में राजस्थान के रियान पराग (Riyan Parag) ने 45 गेंदों में 84 रन की शानदार पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला था। आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185/5 रन का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में DC 173 रन ही बना सकी थी।
DC vs RR: पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की बाउंड्री छोटी हैं जबकि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल और हाई स्कोरिंग मैच के मौके देती है। डीसी और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच की दोनों पारी में 500 से ज्यादा रन बने थे।
DC vs RR: कैसा रहेगा मौसम
शाम के समय नई दिल्ली में तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा और रियल फील 32 डिग्री का होगा। ह्यूमिडिटी का लेवल 18 प्रतिशत के आसपास रहेगा जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं है।
DC vs RR: फेंटसी टीम
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), अभिषेक पोरेल, पृथ्वी शॉ, शिम्रोन हेटमायर, मिशेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे (वीसी), ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल।