facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

हरित ऊर्जा अपनाने से जीडीपी और रोजगार में होगी वृद्धि: रिपोर्ट

Last Updated- December 11, 2022 | 4:16 PM IST

भारत नेट जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को वर्ष 2050 तक ही हासिल करने की पहल करता है तो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वर्ष 2032 तक 7.3 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा लगभग दो करोड़ अतिरिक्त रोजगार भी पैदा होंगे। 
भारत ने वर्ष 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने की घोषणा की हुई है। इस क्रम में भारत की अर्थव्यवस्था वर्ष 2036 तक जीडीपी की अनुमानित आधारभूत वृद्धि से 4.7 फीसदी अधिक हो सकती है। इस तरह वर्ष 2036 तक भारत की अर्थव्यवस्था का कुल आकार 371 अरब डॉलर हो सकता है। 
एशिया को शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन तक पहुंचाने संबंधी उच्चस्तरीय आयोग के एक अध्ययन में यह अनुमान जताया गया है। 
इस ‘पॉलिसी’ आयोग का गठन गत मई में किया गया था। इसके सदस्यों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया और अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम में जलवायु व्यवसाय के वैश्विक प्रमुख एवं निदेशक विवेक पाठक शामिल हैं। आयोग ने शुक्रवार को जारी अपनी "गेटिंग इंडिया टू नेट ज़ीरो" रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन को हासिल करने के क्रम में भारत अपने वार्षिक जीडीपी को साल 2036 तक 4.7 फीसदी तक बढ़ा देगा। 
शुद्ध शून्य उत्सर्जन भारतीयों के लिए उल्लेखनीय लाभ लेकर आएगा। ऊर्जा उपयोग में इस बदलाव से रोजगार अवसरों में शुद्ध वृद्धि देखने को मिलेगी और वर्ष 2047 तक 1.5 करोड़ नए रोजगार पैदा होंगे। घरों के स्तर पर वर्ष 2060 तक ऊर्जा लागत में 9.7 अरब डॉलर की बचत हो सकती है। हालांकि शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य पाने के लिए भारत को कई चुनौतियों से जूझना होगा। इसमें सबसे बड़ी चुनौती वित्त की होगी।
आयोग के अनुमान के अनुसार-भारत को 2070 के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अर्थव्यवस्था में कुल 10.1 लाख करोड़ डॉलर के भारी निवेश की जरूरत होगी। आयोग का मानना है कि भारत हरित निवेश के लिए कार्बन राजस्व या अन्य घरेलू कर-जुटाने के तरीकों का इस्तेमाल कर सकता है।
अंतरराष्ट्रीय समर्थन का लाभ उठाने से विकास, गरीबी में कमी और सामाजिक प्रभावों के प्रबंधन के लिए घरेलू वित्त मुक्त होगा और परिवारों पर उच्च कीमतों और करों के नकारात्मक प्रभाव कम करने में मदद मिलेगी। 
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पिछले साल ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में घोषणा की थी कि भारत 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगा। शुद्ध शून्य उत्सर्जन का आशय वातावरण में डाली जाने वाली ग्रीनहाउस गैसों और बाहर निकलने वाली गैसों के बीच संतुलन हासिल करना है।

First Published - August 26, 2022 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट