लोकसभा में शुक्रवार को राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी विधेयक, 2021 पेश किया गया जिसमें राष्ट्रीय डोपिंग रोधी अभिकरण एवं इससे संबंधित परीक्षण प्रयोगशालाओं के संचालन को कानूनी स्वरूप प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। निचले सदन में विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ‘राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी विधेयक, 2021’ पेश किया।
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक समेत विपक्षी दलों के सदस्य उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग करते हुए आसन के समीप आकर नारेबाजी कर रहे थे।
वधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों में कहा गया है कि भारत ने खेल में डोपिंग के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन संबंधी अंतरराष्ट्रीय समझौते पर हस्ताक्षर किया था और नवंबर 2007 में इसका अनुमोदन किया था। इसके आलोक में भारत सरकार ने 2008 में राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की और इसके अधीन 2009 में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी अभिकरण ने भारत की प्रतिबद्धता को पूरा किया। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय डोपिंग रोधी अभिकरण एवं इससे संबंधित परीक्षण प्रयोगशालाओं के संचालन को कानूनी स्वरूप प्रदान करना है। राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी विधेयक, 2021 में एक राष्ट्रीय बोर्ड की स्थापना की बात कही गई है। भाषा
ब्रिटेन से एफटीए पर वार्ता अगले महीने!
केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए अगले महीने वार्ता शुरू हो जाएगी। गोयल ने उद्योग मंडल फिक्कीके 94वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन के साथ एफटीए पर भारत की वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। वहीं कनाडा के साथ एफटीए पर बातचीत मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है।
गोयल ने कहा कि इसके अलावा हम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ भी मुत व्यापार समझौते को लेकर संपर्क में हैं। इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। हम दुबई में एक विशाल इंडिया मार्ट की संभावना पर गौर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इंडिया मार्ट जैसे बाजार के बनने से भारतीय निर्यातकों को अफ्रीका, पश्चिम एशिया और दुनिया के अन्य हिस्सों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। भाषा